जे-क्युरी jQuery सीखीये - हिन्दी में
jQuery एक JavaScript Library है , यह JavaScript programming को बहुत ही सरल बना देती है।
jQuery Framework और
कुछ नहीं,
केवल एक
JavaScript File मात्र है, जिसे
हमें हमारे
HTML Page में <script>
Element द्वारा Include करना होता
है। जैसे
ही हम
jQuery File को अपने HTML Page के <script>
Element के src
Attribute में Specify करते हैं,
हम Current Web Page में jQuery की
सभी Functionalities को उपयोग
में ले
सकते हैं।
jQuery Introduction
किसी भी web page मे
एक markup लाइन के द्वारा jQuery library को जोडा जा सकता
है.
What You Should Already Know (आपको क्या पहले से पता होना चाहिए ?)
शुरुआत करने से पहले आपको निम्न का प्रारंभिक ज्ञान होना चाहिए :- HTML/XHTML
- CSS
- JavaScript
हम यह मान
के चल
रहे हैं
कि आपको
सामान्य HTML,CSS तथा Javascript का
ज्ञान है.
आपको केवल
सामान्य ज्ञान
की जरूरत
है. इनमें
विशेषज्ञता की आवश्यकता नही है.
आपको कम
से कम
इतना मालूम
होना चाहिये
कि एक
html पेज कैसे
बनाते हैं
और उसे
ब्राउजर पर
कैसे देखना
है. यहां
आपको निम्नलिखित
सलाहें दी
जाती हैं:
- आप फ़ायरफ़ाक्स ब्राउजर का प्रयोग करें. http://www.mozilla.com/en-US/firefox/personal.html
- फ़ायरफ़ाक्स में Firebug एक्सटेंशन इंस्टाल करें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/1843
- कोडिंग के लिये Notepad++ उपयोग करें. http://notepad-plus.sourceforge.net/uk/site.htm
What is jQuery? ( jQuery क्या है?)
jQuery एक JavaScript Functions की library है.jQuery एक lightweight "लिखना कम , काम ज्यादा " JavaScript library है.
jQuery एक जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी या यूं कहें कि एक जावास्क्रिप्ट फ़्रेमवर्क है. इसके जरिये आप क्रास ब्राउजर(यानि कि जो हर ब्राउजर में समान रूप से चले) जावास्क्रिप्ट एप्लिकेशन बना सकते हैं.
असल में jQuery में बहुत सारा कोड पहले से ही लिख दिया गया है. आपको बस उसे फ़ंग्शन उपयोग करने होते हैं. इससे आपको कम कोड लिखना पड़ता है और वह अधिक पठनीय हो जाता है.
अलग अलग ब्राउजरों में जावास्क्रिप्ट के चलने के तरीके में कुछ कुछ फ़र्क होता है. सामान्यत: डेवलपरों के लिये ये सिरदर्द बन जाता है. क्योंकि उन्हे एक ही प्रोग्राम के कई संस्करण अलग अलग ब्राउजरों के लिये लिखने होते हैं. jQuery में ऐसा आपको नही करना पड़ता है. आप एक ही बार लिखते हैं और वह हर ब्राउजर में काम करता है.
jQuery library में निम्न features होते हैं :
- HTML element selections
- HTML element manipulation
- CSS manipulation
- HTML event functions
- JavaScript Effects और animations
- HTML DOM traversal और modification
- AJAX
- Utilities
Adding the jQuery Library to Your Pages (jQuery को अपने पेज में उपयोग करना)
jQuery की
Functionalities को उपयोग में
लिया जा
सके, इसके
लिए सबसे
पहले हमें
jQuery Framework यानी jQuery
Library File को Download करना होता
है।
एक jQuery library में एक
JavaScript file होती है जिसमें
सभी jQuery functions भरें होते
है.इसे किसी web page मे निम्न mark-up का प्रयोग करके जोडा जा सकता है:
<!DOCTYPE html>
|
jQuery Library पूरी
तरह से
Free है और
इसे http://jquery.com
से Download किया जा सकता है।
यदि आप
jQuery की File को अपने Web Server पर Hold करना
नहीं चाहते,
तो आप
Google, Microsoft या स्वयं jQuery के
CDN पर Hosted jQuery Library को भी
उपयोग में
ले सकते
हैं।
Basic jQuery Example
निम्न उदाहरण
में हम
ये मान
रहे हैं
कि हमारे
Current Web Project के Folder के अन्दर
ही JavaScript नाम का एक Folder है
और इसी
Folder में हमारी jQuery Library File Stored है,
जिसका नाम jquery.js है। इसमें
jQuery के hide() function का उपयोग दर्शाया
गया है,
जिससे किसी
HTML document के सभी <p> elements को छिपा
(hide कर) दिया गया है।
Example
|
जब हम हमारे
स्वयं के
Web Server पर jQuery Library File को Host करना
नहीं चाहते,
तब हम
निम्नानुसार Google, Microsoft या स्वयं
JQuery के CDN (Content Delivery Network) का प्रयोग करके भी
jQuery Library File को अपने Web Page में जोड सकते
हैं:
<!DOCTYPE html> |
Downloading jQuery
फ़िलहाल jQuery के दो versions downloading के लिए उपल्ब्ध हैं : एक minified और एक uncompressed (debugging या reading के लिए).Jquery के दोनो versions को आप jquery.com से मुफ़्त डाउनलोड कर सकते हैं. ये एक छोटी सी js फ़ाइल के रूप में आपको मिलेगी. jQuery.com.
Alternatives to Downloading
यदि आप jQuery library को अपने computer पर स्टोर नही करना चाहते, तो आप Google या Microsoft की तरफ़ से उपलब्ध hosted jQuery library का उपयोग भी कर सकते हैं.
|
Microsoft
|
0 comments:
Post a Comment