एच टी एम एल सीखीये (हिन्दी में)
पर असल में, एक HTML element वह सब कुछ है जो start tag और end tag के बीच लिखा जाता है,:
HTML Element:
HTML के द्वारा आप अपनी Web site बना सकते है।
इस tutorial में आपको HTMLके बारे मे सब कुछ सिखाया जायेगा ।
HTML सीखना आसान है।HTML Basic
HTML क्या है ?
- HTML का पुरा नाम Hyper Text Markup Language है ।
- HTML एक markup language है।
- एक markup language markup tags का सेट होता है।
- जिसमें markup tags की मदद से पृष्ठ तैयार किया जाता है ।
- HTML documents में HTML tags और plain text होते है ।
- HTML documents को web pages भी कहा जाता है ।
HTML Tags (HTML Tags क्या होते है ?)
- HTML tags कुछ शब्द (tag names) होते है, जो दोनो और से angle brackets से बंधे होते है, जैसे - <html>
- HTML tags सामान्यत: जोडे मे होते है, जैसे <b> और </b>
- जोडे का पहला tag - start tag, और दुसरा tag - end tag कहलाता है ।
- end tag भी start tag की तरह ही लिखा जाता है, पर इसमें tag के नाम के पहले forward slash ( / )
- Start and end tags को opening tags और closing tags भी कहा जाता है ।
<tagname> आपका
content </tagname>
HTML Elements क्या होते है ?
"HTML tags" और "HTML elements" को सामान्यत: एक ही वस्तु कहा जाता है।पर असल में, एक HTML element वह सब कुछ है जो start tag और end tag के बीच लिखा जाता है,:
HTML Element:
<p>This is a
paragraph.</p>
HTML Page का ढांचा (structure)
HTML Page का ढांचा निम्न प्रकार का है ।
<html>
<body> <h1>My First Heading</h1> <p>My first paragraph.</p> </body> </html> |
I enjoyed reading your post. I will share it with my other friends as the information is really very useful. Keep sharing your excellent work. html tutorial in hindi
ReplyDelete