Friday, 28 March 2014

HTML Introduction - HTML Tutorial in hindi

एच टी एम एल सीखीये (हिन्दी में)

HTML के द्वारा आप अपनी Web site बना सकते है।
इस tutorial में आपको HTMLके बारे मे सब कुछ सिखाया जायेगा ।
HTML सीखना आसान है।

HTML Basic

HTML क्या है ?

  • HTML का पुरा नाम Hyper Text Markup Language है ।
  • HTML एक markup language है।
  • एक markup language markup tags का सेट होता है।
  • जिसमें markup tags  की मदद से पृष्ठ तैयार किया जाता है ।
  • HTML documents में HTML tags और plain text होते है ।
  • HTML documents को web pages भी कहा जाता है ।

HTML Tags (HTML Tags क्या होते है ?)

  • HTML tags कुछ शब्द (tag names) होते है, जो दोनो और से angle brackets से बंधे होते है, जैसे -  <html>
  • HTML tags सामान्यत: जोडे मे होते है, जैसे <b> और </b>
  • जोडे  का पहला tag - start tag, और दुसरा tag - end tag कहलाता है ।
  • end tag भी start tag की तरह ही लिखा जाता है, पर इसमें tag के नाम के पहले forward slash ( / )
  •  Start and end tags को opening tags और closing tags भी कहा जाता है ।
<tagname> आपका content </tagname>

HTML Elements क्या होते है ?

"HTML tags" और "HTML elements" को सामान्यत: एक ही वस्तु कहा जाता है।
पर असल में, एक HTML element वह सब कुछ है जो start tag और end tag के बीच लिखा जाता है,:
HTML Element:
<p>This is a paragraph.</p>

HTML Page  का ढांचा (structure)

HTML Page  का ढांचा  निम्न प्रकार का है ।


 
<html>
<body>
<h1>My First Heading</h1>
<p>My first paragraph.</p>
</body>
</html> 


1 comments:

  1. I enjoyed reading your post. I will share it with my other friends as the information is really very useful. Keep sharing your excellent work. html tutorial in hindi

    ReplyDelete