Friday 28 March 2014

how to install XAMPP in pc to make a Web Server

अपने कम्प्युटर पर XAMPP इंस्टाल करके उसे एक लोकल वेब-सर्वर बनाना
               जब Website अथवा Web Application Development का काम किया जाता है, तब हर Page को Test करने के लिये Web Server पर Store करना जरूरी होता है, ताकि हम जान सकें कि हमारा Web Page, Online होने पर कैसा दिखाई देगा और किस तरह से Behave करेगा। लेकिन किसी भी Webpage को Local Computer पर Test करना उपयुक्त रहता है क्योंकि हर Testing के लिये बार-बार पेज को Online Web Server पर Upload करने में काफी समय लगता है। इसलिये यदि आप Web Development Technology को सीख रहे हैं, तो सबसे पहले अपना Localhost Set कीजिये।
XAMPP सबसे अच्छा Web Server है और क्योंकि इसे Install व Setup करना काफी आसान है। इसे http://www.apachefriends.org/ से Free Download किया जा सकता है। चूंकि हम Windows Platform पर काम कर रहे हैं, इसलिये हम यहां पर Windows Operating System पर XAMPP Web Server को Setup करने के बारे में बात करेंगे।
  1. XAMPP की Executable Setup File को Download कीजिये और Setup File पर Double Click करके Setup को Run कीजिये।
  2. XAMPP के लिये Destination Folder “Browse” करने के बाद “Install” Button पर Click कीजिये। Web Server का Installation शुरू हो जाएगा और Specified Path पर “xampp” नाम का एक Folder बनेगा जिसमें Web Server की सभी Files Extract होंगी।
  3. कुछ DOS Mode Screens Display होंगी, जहां “Y” Key को Press करना है व “Enter” Key को Press करना है।
  4. अन्त में निम्न Screen आएगी, जहां “x” Press करके Installation का अन्त करना है।
  5. Desktop पर एक Icon दिखाई देगा :
  6. इसे Double Click करने पर निम्नानुसार XAMPP Control Panel Open होगा जहां “Apache” के सामने दिखाई दे रहे “Start” Button को Click करते ही Local Web Server Start हो जाएगा:
  7. Local XAMPP Web Server Normal तरीके से काम कर रहा है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिये Web Browser Open करें और उसके Address Bar में http://localhost अथवा http://120.0.0.1 लिखकर Enter Key Press करें और चेक करें
  8. अब जहां “XAMPP” Installed है, उस Folder में “htdocs” नाम का एक Folder होता है। जिस File को आप http://Localhost द्वारा Web Browser में Open करना चाहते हैं, उस File को इस Folder में Store कीजिये।
  9. अब “htdocs” में index.html व index.php नाम की दोनों Files को Rename करें, ताकि इस Folder की सभी Files Web Browser में दिखाई दे सके। साथ ही इस Folder में “HTML” नाम का एक नया Folder बनाऐं और Web Browser में फिर से http://localhost अथवा http://120.0.0.1 लिखकर Enter Key Press करें। अब आपके Web Browser में चेक करें
अब आपका Local Web Server पूरी तरह से तैयार है और आप अपने Web Pages या Web Application को अपने Local Computer पर उसी तरह से Access कर सकते हैं, जिस तरह से आप उसे अपने Online Web Server पर Access करेंगे।
 

0 comments:

Post a Comment