Friday, 28 March 2014

CSS Syntax

CSS के नियम


CSS कोड को हमेशा html के <head> मे <style> मे डाला जाता है तथा कोड डालने के बाद </style> और </head> से बंद किया जाता है। इसमें हम id Selectors (#) और class Selectors (.) का प्रयोग करके CSS कोड डालते है।
 अब CSS कोड डालने के बाद उसे पेज पर प्रयोग करने के लिए <body> मे
<div class=" Selectors name"> तथा प्रयोग करके </div> से बंद किया जाता है।

CSS Syntax (CSS के नियम)

CSS के नियम के दो भाग होते हैएक selector और एक या अधिक declarations:


selector सामान्यत: HTML element होता है जिसकी आप style बदलना चाहते हैं
हर declaration में एक property और एक value होती है
property वह style attribute होता है जिसमें आप selector को बदलना चाहते हैं। हर property की एक value होती है।

CSS Example

हर CSS declaration का अंत हमेशा एक semicolon (;) के साथ होता है और declaration groups दोनो और से curly brackets ({……}) से बंधे होते है
p {color:red;text-align:center;}
CSS को ज्यादा पढने लायक बनाने के लिए आप एक लाइन मे एक declaration ही डालें। जैसे:

Example

p
{
color:red;
text-align:center;
}



CSS Comments

Comments का प्रयोग आपके code के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए होता है, जो काफ़ी दिनो बाद आपको source code मे बदलाव करने के समय मदद करेंगे Comments browsers मे प्रदर्शित नही होते है।
A CSS comment हमेशा "/*" से शुरु होकर "*/" पर खत्म होते है , जैसे :

/*This is a comment*/
p
{
text-align:center;
/*This is another comment*/
color:black;
font-family:arial;
}



1 comments: